India China LAC: Pranab Mukherjee बोले- सैनिकों की शहादत देश की अंतरात्मा पर चोट | वनइंडिया हिंदी

2020-06-18 834

The whole country is angry at China's actions in Ladakh. Former President Pranab Mukherjee has released his statement on the martyrdom of 20 Indian soldiers in the Chinese attack in Ladakh. He has called this attack an attack on the conscience of India. The former president has said that this incident is important not only in the country but also in the world. Our government will have to move forward keeping this in mind.

चीन की लद्दाख में की गई हरकत पर पूरा देश गुस्‍से में हैं। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लद्दाख में चीन के हमले में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत पर अपना बयान जारी किया है। उन्होंने इस हमले को भारत की अंतरआत्मा पर हमला करार दिया है. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा है कि ये घटना ना सिर्फ देश बल्कि दुनिया के लिहाज से भी अहम है। हमारी सरकार को देशहित को ध्यान में रखते हुए इस पर आगे बढ़ना होगा।

#PranabMukherjee #LAC #IndiaChina

Videos similaires